Uttar Pradesh: बस ने बाइक को मारी टक्कर, गोद भराई के लिए जा रही युवती की हुई मौत, दो बच्चे हुए घायल

Uttar Pradesh: बरेली के आंवला तहसील के भमोरा में बदायूं मार्ग पर रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई. हादसे में दो बच्चे समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

घटना पंचायत घर के समीप हुई जहां भमोरा निवासी सोनू अपनी बहन कुसुम और दो बच्चों के साथ बाइक से बदायूं स्थित एक मंदिर जा रहे थे जहां कुसुम की गोद भराई का कार्यक्रम था. इसी दौरान बरेली से बदायूं जा रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर बैठे सभी लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा अस्पताल में डॉक्टरों ने 24 वर्षीय कुसुम को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतका का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतका के दो भाई और दो बहने हैं उनका भाई भमोरा में मिठाई की दुकान चलाता है वही उसके पिता बीमार रहते है ,युवती की मौत के के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements