Uttar Pradesh: अमेठी में डीजे पर गाना बजाने के विवाद में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या

Uttar Pradesh: अमेठी जिले की गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 पूरे लोधन राजगढ़ निवासी आशीष (19) और गांव के ही रवि (18) की डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement

मामले में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवबहादुर के मुताबिक उनका बेटा आशीष (19) गांव के ही शिवरतन के बेटे रवि (18) संग शनिवार की रात लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह गांव में आयोजित लड़की की शादी में गए थे। बरात बलभद्रपुर जामों से आई थी। बारात में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर आशीष व रवि का कुछ युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद भोजन के दौरान भी उन्हीं युवकों से कहासुनी हो गई। रात करीब साढ़े 11 बजे आशीष व रवि बाइक से घर लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी का पीछा करने लगे. जान बचाकर दोनों बाइक से भागकर सरौली गांव निवासी बहन के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में पाठक का पुरवा के पास हमलावरों ने बाइक ओवरटेक कर दोनों को लोहे की रॉड, हॉकी और लाठियों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया.

घायल युवकों को पहले जिला अस्पताल फिर रायबरेली एम्स और आखिर में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मृतक आशीष के पिता की तहरीर पर सात नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisements