रायपुर में शराबियों ने चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या की, पहचान छिपाने चेहरा कुचला

रायपुर में 4 शराबियों ने मिलकर चौकीदारी की बेहरमी से हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए सीमेंट पोल से उसका चेहरा कुचल दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद गाली-गलौज से शुरू हुआ था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो नाबालिग है। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

दरअसल, 30 अप्रैल को तिल्दा पुलिस को सूचना मिली थी कि कान्हा राइस मिल के पीछे शुक्ला-भाठा सिरवे खार में एक लाश पड़ी है। एंटी क्राइम यूनिट को भी जांच के लिए मौके पर भेजा गया। लाश के पास सीमेंट पोल का खून से सना टुकड़ा भी पड़ा था। लाश का चेहरा बुरी तरह जख्मी था।

आसपास के गांव वालों से पूछताछ में मृतक की पहचान गोविंदा पाण्डेय पिता कृष्णा पाण्डेय (24) निवासी गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही जिले के बसंतपुर नवागांव के रूप में हुई। वो पास के ही कान्हा राइस मिल गोदाम में चौकीदारी करता था।

पूछताछ में फंसे आरोपी

इसके बाद पुलिस आसपास सबूत तलाशने में जुट गई। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस ने तुलसी नेवरा गांव के एक चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती और बिमलेश यादव को शक के आधार पर पकड़ा। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। इस वारदात में उनके साथ दो नाबालिग भी शामिल थे।

दौड़ाकर पकड़ लिया

आरोपियों ने बताया कि, वारदात के दिन वह घटनास्थल के आसपास बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान गोविंद पांडे वहां से गुजरते हुए गाली गलौज करने लगा। इस बात से शराबी नाराज हो गए। उन्होंने उसे दौड़ा कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर बाइक में कुछ दूर ले जाकर हत्या कर लाश को फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Advertisements