राजस्थान : ट्रैक्टर चोरी की ये वारदात फिल्मी नहीं, सच्ची है! चोरों की ये हरकत आपको चौंका देगी

राजस्थान : रात के सन्नाटे में अचानक ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी ओर कुछ ही देर में आवाज रहस्यमयी तरीके से गायब गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया. रात के सन्नाटे में अचानक ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी और कुछ ही देर में वह आवाज रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई.

Advertisement

यह घटना भीलवाड़ा जिले के पण्डेर थाने के बदनपुरा गांव में हुई. ट्रैक्टर मालिक रामकिशन पुत्र हीरा लाल माली के अनुसार, वह शाम को तीन बजे कंपनी से नया ट्रैक्टर लेकर आया. घर के बाहर यह ट्रैक्टर बाकी चार ट्रैक्टरों के साथ खड़ा था. रात करीब 1 बजे उनकी बेटी ने अजीब आवाजें सुनीं और उन्हें जगाया.

जब रामकिशन बाहर आए, तो नया ट्रैक्टर गायब था. परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल चोरों का पीछा किया, लेकिन चोरों ने पकड़े जाने के डर से एक ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी—वे ट्रैक्टर को पास के कुएं में धकेलकर भाग निकले.

सुबह एक ग्रामीण ने कुएं में कुछ असामान्य देखा. रस्सी डालकर जांच की गई तो सच्चाई सामने आई—वही नया ट्रैक्टर कुएं में पड़ा था. पुलिस और ग्रामीणों के प्रयास से दो लोडर मशीनों की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और अब चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. क्या ये सिर्फ ट्रैक्टर की चोरी थी या इसके पीछे कोई और राज़ छिपा है?

Advertisements