देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पुत्र अनंत अंबानी रविवार को अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट और खास मित्रों के साथ हरिद्वार (Anant Ambani-Radhika Merchant In Haridwar) स्थित की हर की पौड़ी पहुंचे और यहां पर ब्रह्मकुंड पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की. भारत के सबसे अमीर इंसान (India’s Richest Person) के बेटे-बहू के हरिद्वार पहुंचने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
अनंत-राधिका ने की मां गंगा की पूजा
Anant Ambani को अक्सर धार्मिक स्थानों पर देखा जाता है. हाल ही में उन्होंने पैदल यात्रा करके भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था और अपनी पत्नी संग हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने ब्रह्मकुंड पर गंगा मां की आरती और पूजा की. इस दौरान पुजारियों की उपस्थिति में Anant-Radhika ने मां गंगा में दुग्धाभिषेक किया और सभी की कुशलता की कामना की.
विजिटर बुक में Anant ने लिखा संदेश
गंगा घाट पर पूजा-अर्चना करने के बाद अनंत अंबानी गंगा सभा के कार्यालय में पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने गंगा सभा के विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा है, इसमें Anant Ambani ने हर की पौड़ी पर व्यवस्थाओं और मां गंगा के बारे में अपनी राय लिखी. अनंत अंबानी के मुताबिक, Har Ki Pauri पर आकर उन्हें बेहद सुखद अनुभूति हुई, मां गंगा का आशीर्वाद उनपर और उनके परिवार पर बना रहे. उन्होंने हरिद्वार की व्यवस्थाओं और प्रबंधन के लिए गंगा सभा को धन्यवाद दिया है.
गंगा सभा की ओर से दिया गया प्रसाद
मुकेश अंबानी के छोटे बेट अनंत अंबानी को गंगा सभा की ओर से गंगा चुनरी और गंगाजल प्रसाद के रूप में भेंट किया गया. गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम का कहना है कि अनंत अंबानी पत्नी राधिका और खास मित्रों के साथ हर की पौड़ी पर आए. यहां पूजने करने के बाद उन्होंने मां गंगा से पूरे भारतवर्ष के लिए प्रार्थना की, ताकि भारत समृद्धिशाली हो शक्तिशाली हो. नितिन गौतम के मुताबिक, विजिटर बुक में उनके द्वारा लिखा गया की हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचकर मैं गर्व की अनुभूति कर रहा हूं और मां गंगा सभी की मनोकामना पूर्ण करें.
‘लगातार धार्मिक गतिविधियों में अनंत अंबानी…’
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि आज देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी ने अपनी पत्नी राधिका के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लिया है. अपनी यात्रा के दौरान उनके द्वारा ब्रह्मकुंड पर पूजा अर्चना की गई. वशिष्ठ के मुताबिक, अनंत अंबानी सिर्फ एक उद्योगपति न होकर वर्तमान में सनातन धर्म के ध्वजवाहक के रूप में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. वह लगातार धार्मिक गतिविधियों में लगे रहते हैं और साथ ही देश के जितने भी पौराणिक धर्म स्थल हैं, उनकी यात्राएं करते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं.