VIDEO: आबादी के बीच रेस्क्यू किया गया अजगर, गांव में रहा दहशत का माहौल, देखें वीडियो

बहराइच : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के ईद गाह पुरवा में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया.गांव के कल्लू और वहाब के घर के पास जब विशालकाय अजगर देखा गया तो घरवालों में चीख पुकार मच गई.

Advertisement

पूरा मामला सुजौली वन रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा ईदगाहपुरवा का है जहां बीते कई दिनों से एक अजगर डेरा जमाए था.जो रविवार को रेंगते हुए गांव निवासी कल्लू और वहाब के घर के पास पहुंच गया.विशालकाय अजगर देख परिजनों में चीख पुकार मच गई और लोग शोर मचाते हुए भागे.

Ads

 

अजगर निकलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर वन रक्षक मोहम्मद उमर वाचर विकास राजपूत वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू शुरू किया. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर पर काबू पाया और उसे बोरे में भरकर घने जंगलों में छोड़ा.

अजगर के रेस्क्यू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.वन रक्षक मोहम्मद उमर ने बताया कि अजगर की लंबाई 12 फीट थी और टीम में विकास राजपूत और सूरज शुक्ला ओर क्षेत्रीय ग्रामीण शामिल रहे.

Advertisements