फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ को मिला प्रकाश राज का सपोर्ट, बोले- रिलीज करो 

इंडियन एक्टर प्रकाश राज कई मौकों पर अपने बेबाक बयान के कारण सुर्खियों में आए हैं. उनके ट्वीट्स और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब एक्टर का एक और बयान है जो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. प्रकाश राज ने इंडिया में सेंसरशिप और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बैन हुई फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर अपनी बात रखी है.

‘अबीर गुलाल’ और सेंसरशिप पर बोले प्रकाश राज

प्रकाश राज ने लल्लनटॉप संग बातचीत में फिल्मों पर लगने वाले बैन पर अपनी राय रखी है. उनसे जब फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन लगने से जुड़ा सवाल किया गया. तब एक्टर ने कहा, ‘मैं किसी भी फिल्म को बैन करने के समर्थन में नहीं हूं, चाहे वो कोई प्रोपेगैंडा फिल्म हो या किसी और तरह की फिल्म, आप उसे रिलीज करो. आप लोगों को तय करने दो, ये उनका अधिकार है. आप किसी फिल्म को बैन नहीं कर सकते जबतक उस फिल्म में पोर्नोग्राफी या चाइल्ड एब्यूज जैसी चीजें नहीं दिखाई जा

प्रकाश राज ने आगे दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘आज के समय में कोई भी किसी बात से आहत हो सकता है. दीपिका पादुकोण की फिल्म के एक गाने में सिर्फ उनकी ड्रेस के कलर पर लोग भड़क गए. कहने लगे कि मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा, मैं उसका सिर काट दूंगा. वो किसी भी चीज पर हंगामा कर सकते हैं. ये सब जो सरकार है, वो उन्हें ऐसा करने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं ताकि समाज में एक डर बना रहे.’

सेंसरशिप पर भी प्रकाश राज ने रखी अपनी राय

प्रकाश राज ने आगे इंडिया में सेंसरशिप के तौर तरीकों पर अपनी बात सामने रखी. उन्होंने इस बीच नेटफ्लिक्स पर आई लिमिटेड सीरीज ‘Adolescence’ का उदाहरण देते हुए कहा, ‘हमारे देश में Adolescence जैसा कंटेंट नहीं बन सकता क्योंकि इस देश में सेंसरशिप है. पहले स्टेट सेंसरशिप थी, लेकिन अब उन्होंने इसे सेंट्रल सेंसरशिप में बदल दिया है. अब वही तय करते हैं कि क्या दिखाना है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री बहुत संवेदनशील इंडस्ट्री है. इसमें पैसा है.’

प्रकाश राज ने सेंसरशिप पर बात करते हुए मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ पर बात की. उन्होंने कहा, ‘आप एम्पुरान जैसी फिल्म ले लीजिए, उन्होंने पहले फिल्म को पास किया लेकिन जब विवाद हुआ, तब उन्होंने कहा कि आप ये सीन हटाओ. ये बहुत आसानी से देखा जा सकता है कि कौनसी फिल्में जैसे कश्मीर फाइल्स बिना किसी परेशानी के पास हो जाएंगी. ये सबकुछ प्लान करके होता है.’

बता दें, फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडिया में बैन हुई थी. इस हमले के बाद, पाकिस्तान के कई आर्टिस्ट्स जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर को इंस्टाग्राम पर इंडिया में बैन किया गया.

Advertisements
Advertisement