दिल्ली के आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी इलाके में शनिवार रात मामूली विवाद के बाद दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान कमल और अमज़द के रूप में हुई है. घटना शनिवार रात उस समय हुई जब कमल, अमज़द और आबिद नामक व्यक्ति सब्ज़ी मंडी स्थित एक रेड लाइट के पास खड़े थे. तभी दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और किसी मामूली बात को लेकर तीनों से बहस करने लगे
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बहस जल्द ही हिंसक हो गई और उनमें से एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 56 से 60 साल के बीच बताई जा रही है, उसने अचानक चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया. घटना के बाद तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कमल और अमज़द ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि आबिद को दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.
आबिद ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक ने अचानक चाकू से वार किया. पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी, नंद किशोर उर्फ थुइया (65) को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, थुइया पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जेब काटने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. घटना के बाद वह फरार होकर अपने गांव चला गया था, लेकिन पुलिस की टीमों ने उसे ढूंढ निकाला.