सतना में खुशियों पर टूटा कहर! शादी की तैयारी धरी रह गई, एक ही परिवार में दो मौतें

सतना : जिले के ताला थाना अंतर्गत आमिन गांव में एक ही दिन में अलग-अलग कारणों से कुशवाहा परिवार के दो लोगों की मौत हो गई.  पहले भयाहू का कमरे में फंदे से लटकता शव मिला और करीब दो घंटे बाद बीमारी के चलते रीवा में भर्ती जेठ की मौत हो गई. परिवार में दो मौतों से जहां मातम पसर गया, वहीं एक बेटी की शादी भी टालनी पड़ी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रामनिवास कुशवाहा (56) की बेटी की शादी 5 मई को होनी थी. वे परिवार व रिश्तेदारों के साथ बेटी का तिलक लेकर गए थे.रात में घर लौटे और सोने चले गए. घर के बाकी सदस्य शादी की तैयारी में जुटे थे। रात करीब दो बजे रामनिवास की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहां भर्ती कर डॉक्टरों ने उपचार चालू कर दिया. पहले से रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित रामनिवास की हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई.

उधर, गांव में रामनिवास के घर के पास रहने वाली भयाहू कल्पना कुशवाहा रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे बेटा विनय कुशवाहा मां को जगाने पहुंचा, लेकिन कल्पना ने दरवाजा नहीं खोला.बेटे ने रोशनदान से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए.

अंदर उसकी मां फंदे पर लटक रही थी.बेटे ने शोर मचाया तो परिवार के लोग आ गए, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया.पुलिस ने बताया कि महिला के पति की कई साल पहले ही मौत हो गई थी। वह बेटे व बेटी के साथ रहती थी.उसने रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Advertisements