Madhya Pradesh: मैहर में एक भाई ने अपने ही सगे भाई को मार डाला. बड़े भाई ने छोटे के गले को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी. घटना रविवार दोपहर की है, देवरी कला गांव में शांता प्रसाद लोनी (25) ने अपने छोटे भाई बलराम (23) को मारा. बताया गया कि घटना एक साल पुराने विवाह की वजह से हुई है.
रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि परिवार ने शांता का रिश्ता एक लड़की से तय किया था. उसने फार्मेसी की पढ़ाई की थी. लड़की के अनपढ़ होने का हवाला देकर शादी से मना कर दिया. इसके बाद वही रिश्ता छोटे भाई बलराम से कर दिया गया था. शांता तभी से नाराज चल रहा था.
रविवार को बलराम अपने कमरे में सो रहा था. उसकी पत्नी पानी लेने बाहर गई थी. शांता ने खाना खाने के बाद कुल्हाड़ी से वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया, जब बलराम की पत्नी वापस आई, तो उसने पति का रक्तरंजित शव देखा.
रामनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है, आरोपी की तलाश जारी है.