समस्तीपुर: खेत देखने गए बुजुर्ग की ठनका गिरने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

बिहार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतैलिया गांव में आकाशीय ठनका की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की हुई मौत. उक्त मृतक बुजुर्ग की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत पतैलिया गांव निवासी स्व0 राम सागर चौरसिया के 60 वर्षीय पुत्र राम उदगार चौरसिया के रूप में की गई हैं. वहीं मौत के बाद बुजुर्ग के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं इस घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की रात तेज आंधी और बारिश की चपेट में आ गए बुजुर्ग, जहां ठनका गिरने से बुजुर्ग राम उदगार चौरसिया की हो गई मौत.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों को उस वक्त हुई जब बारिश छूटने के बाद लोग उनको ढूंढते हुए खेत पहुँचे तो देखा वे बुजुर्ग मृत्य पड़े थे. ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने खेत घूमने गए थे. इसी क्रम में तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. वहीं ठनका गिरा और ठनका की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. जब बारिश छुटी तो हम लोगों ने उनको खोजबीन किया तो देखा वह खेत में मृत्य पड़े हुए थे. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी रो-रोकर वेसुध हो रहे थे.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. विभूतिपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष रविकांत ने पुष्टि करते हुए बताया कि ठनका गिरने से मौत की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement