Madhya Pradesh: दबंग बैंक मैनेजर ने घर से जबरन उठाई कार, मऊगंज पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

मऊगंज: मध्यांचल ग्रामीण बैंक मऊगंज में पदस्थ मैनेजर सूर्यकांत सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. वार्ड क्रमांक 7 निवासी देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने बैंक मैनेजर से एक सेकंड हैंड मारुति सुजुकी सियाज कार खरीदी थी, जिसके एवज में पूरी रकम अदा कर दी गई थी और गाड़ी उनके नाम पर ट्रांसफर भी हो चुकी थी.

देवेंद्र पाण्डेय का आरोप है कि बैंक मैनेजर सूर्यकांत सिंह कुछ दिनों पूर्व उनके घर पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए जबरन कार को उठा ले गए. जब इसका विरोध किया गया तो मैनेजर ने धमकी देते हुए कहा कि दोबारा पैसे देने पर ही कार लौटाई जाएगी. इस घटना से आहत पीड़ित ने मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराना चाही, लेकिन पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया.

न्याय की उम्मीद में पीड़ित ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. देवेंद्र का कहना है कि कार उनके नाम पर है और सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं, इसके बावजूद उनकी गाड़ी जबरन छीन ली गई है.

यह कोई पहली बार नहीं है जब मऊगंज का नाम ऐसे विवादों में सामने आया हो. क्षेत्र पहले भी कई मामलों को लेकर चर्चा में रहा है, और एक बार फिर से एक आम नागरिक की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है.

अब पीड़ित देवेंद्र पाण्डेय दर-दर भटकते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि जब बैंक मैनेजर ही इस तरह की हरकत करेगा और पुलिस भी चुप्पी साध लेगी, तो आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

प्रशासन और पुलिस की चुप्पी ने इस पूरे मामले को और भी गंभीर बना दिया है. अब देखना होगा कि क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा.

Advertisements
Advertisement