Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की बंपर भर्ती, दूसरे मेडिकल डिपार्टमेंट में भी नौकरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करेगा. डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है. राज्य में जल्द ही रेगुलर डॉक्टरों की भर्ती होने वाली है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ऐलान किया है कि 10 दिनों के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी. इसके साथ ही पीएससी के माध्यम से रेगुलर डॉक्टरों की भी भर्ती होगी. पीएससी के माध्यम से 500 पदो पर भर्ती होगी, निचले स्तर पर भी चिकित्सा विभाग में भर्ती होगी.

बंद ऑक्सीजन प्लांट पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान
 डीकेएस अस्पताल में 2 साल से आक्सीजन प्लांट बंद होने के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, “कोरोना के समय आक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी. डीकेएस सहित कई अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट कोराेना काल में लगाया गया था. कुछ कारणों से प्लांट चालू नहीं हो पाया. रिपेयर और मेंटनेंस के लिए वेंडर अनुबंध कर लिया है, टेंडर दिया गया है. जल्द ही प्लांट को चालू किया जाएगा

दोषियों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई

 इसके अलावा उरला में दो नवजात की मौत पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, “घटना की सूचना मिली है. तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं. एक से दो घंटे में जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई भी होगी.” ऐसे में साफ है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement