सऊदी गए पति के बाद देवर ने की अशोभनीय हरकत, समय रहते पड़ोसी ने बचाई महिला…

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर उसके देवर और दो ननदों के खिलाफ केस दर्ज किया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका देवर उसके साथ कुछ समय से अश्लील हरकतें कर रहा था. दोनों ननदें भी अपने भाई का ही साथ देती थीं. वो भाभी को जान से मार डालने की धमकी देती थीं. यह सिलसिला चल ही रहा था कि पड़ोसी उस महिला के लिए एक फरिश्ता बनकर आया. उसने फिर महिला की जान बचाई.

Advertisement

मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक महिला का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है. इस बात का फायदा महिला का देवर उठाने लगा. उसने अपनी ही भाभी को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया. जब पीड़िता ने इस बात की शिकायत ससुरालियों से की तो उल्टा वो महिला को धमकाने लगे. कहने लगे कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हें मार डालेंगे. यही नहीं, ससुरालिए आए दिन महिला से मारपीट करते रहते थे.

पीड़िता ने पुलिस को बताया- मेरे पति पिछले 6 माह पहले नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब चले गए थे. मेरा देवर नदीम मुझ पर बुरी नजर रखने लगा. मेरा देवर ही नहीं बल्कि दोनों ननदें नईमा और रूबीना भी हमसे पारिवारिक रंजिश रखते हैं. मेरा पति बाहर है, इसी बात का फायदा तीनों लोग उठाने लगे. शुरुआत देवर नदीम ने की. उसने एक रोज मेरे घर आकर मुझसे अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. मैं चीखते-चिल्लाते घर से बाहर निकली. इस बात की जानकारी मैंने दोनों ननदों को दी तो वो भी उल्टा मुझसे ही गाली-गलौच करने लगीं.

भाभी से रेप की कोशिश

महिला ने आगे बताया- ननदों और देवर ने फिर मुझे धमकी दी कि में इस बारे में किसी को न बताऊं. यहां तक कि ससुर साबिर हुसैन ने भी मुझे धमकाया. इससे मेरे देवर के हौसले और बुलंद हो गए. वो आए दिन मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा. फिर रविवार को देवर अचानक घर में घुसा. मेरी कलाई पकड़कर मेरे साथ रेप करने की कोशिश की. मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई. ससुरालियों को उसकी शिकायत की तो सभी मुझे पीटने लगे. इस बीच पड़ोसी दिलशाद अहमद को पिटाई के बारे में पता चला. उन्होंने फिर मेरी जान बचाई.

पड़ोसी ने बुला ली पुलिस

दिलशाद अहमद ने ही 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता को थाने ले जाया गया. वहां उसकी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisements