Madhya Pradesh: जबलपुर के पाटन में एक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना उस समय की है जब पाटन निवासी दो मजदूर बबलू चौधरी और धर्मेंद्र चक्रवर्ती गेहूं का स्टैक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जम रहे थे. इस दौरान स्टैक का एक हिस्सा धसक गया, और दो मजदूर दब गए. मजदूरों की चीज सुनकर उनके अन्य साथी जो कि बाहर बैठे हुए तो, दौड़कर अंदर पहुंचे, जहां देखा कि दोनों ही मजदूर दबे हुए हैं. इसके बाद घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए पाटन स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर की बबलू चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक पाटन- शाहपुरा रोड पर स्थित कामाख्या वेयरहाउस के भीतर गेहूं का स्टैक जमाया जा रहा था। इसमें बबलू चौधरी, धर्मेंद्र चक्रवर्ती सहित कई अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे। शाम को काम खत्म करने के बाद कुछ मजदूर वेयर हाउस के बाहर निकल गए जबकि बबलू और धर्मेंद्र अपने काम को खत्म कर रहे थे, इसी दौरान गेहूं का स्टैक भर-भराकर धसक गया, और दोनों ही मजदूर उसमें दब गए. घटना की जानकारी तुरंत ही मौके पर मौजूद लोगों ने पाटन थाना पुलिस और 108 को दी। दोनों घायलों को इलाज के लिए पाटन स्वस्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने बबलू चौधरी को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शी कमलेश चक्रवर्ती ने बताया कि चार ट्रैक्टर में गेहूं की बोरे आए हुए थे, जिसे कि कामाख्या वेयरहाउस के अंदर रखना था. तीन गाड़ियों का माल अंदर भर गया था, जबकि चौथी गाड़ी को खाली किया जा रहा था। बब्लू और धर्मेंद्र साथ में काम कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना में जहां बब्लू की मौत हो गई है, तो वहीं धर्मेंद्र की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. जिस कामाख्या वेयर हाउस में यह घटना हुई है, वह राहुल अग्रवाल का बताया जा रहा है. फिलहाल पाटन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.