भिलाई की पॉश कॉलोनी चौहान ग्रीन वैली में रेलवे कर्मचारी के फ्लैट E6 37 में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिले हैं। गिरफ्तार कमल किशोर बिलासपुर रेलवे में ग्रेड 2 का कर्मचारी है।
उसके कमरे से सैकड़ों की संख्या में पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम, लड़की के बाल, यूज्ड कंडोम और रेल हादसों से जुड़ी खबरों की कटिंग मिली है। आरोपी 500 रुपए में कपल को एक दिन के लिए रूम किराए से भी देता था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी का है। आरोपी कमल किशोर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अभी इसे एक विक्षिप्त मानसिकता वाला युवक बता रही है।
बैचलर लड़के-लड़कियों की जांच की मांग
चौहान ग्रीन वैली निवासी निर्मला नाम की युवती ने बताया कि जो घटना यहां घटी है उससे कॉलोनी के लोग डरे हैं। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां बहुत सारे बैचलर लड़के-लड़कियां रहते हैं, उनकी भी जांच की जानी चाहिए।
एक दिन के लिए रूम किराए से देता था
ग्रीन वैली सोसाइटी के कार्य प्रभारी पीएसएन राव का कहना है कि उन्हें काफी दिनों से इस फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे रही थी। फ्लैट के मालिक कमल किशोर नायक ने ओएलक्स में रूम किराए से देने के लिए विज्ञापन डाला था। वो लड़के-लड़कियों को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था।
अंदर से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल मिले
उन्होंने पुलिस को बुलाया और उनके रूम की तलाशी ली गई तो अंदर से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल, उनकी यूज बैट्री, वायर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सिम, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, यूज कंडोम, लड़की के बाल मिले।
रेल हादसों की न्यूज कटिंग भी मिली
इसके साथ ही कंप्यूटर और ढेर सारी सीडी भी जब्त की गई। कमरे से एक पुराना रजिस्टर मिला है उसमें उसने 1950 के समय से रेल हादसों की न्यूज कटिंग लगाया था और उसे अपनी हैंडराइटिंग में कुछ लिखकर मार्क किया था।
कॉलोनी निवासी खुद ग्राहक बनकर पहुंचे फ्लैट
पीएसएन राव ने बताया कि E6 फ्लैट नंबर 37 के मालिक कमल किशोर ने OLX में विज्ञापन डाला था कि यहां कपल के लिए रूम किराए से एक दिन के लिए मिलेगा। इस पर कॉलोनी के ही युवक-युवती ने मिलकर उसके दिए नंबर में बात की और रविवार शाम 4.30 बजे वहां ग्राहक बनकर गए।
जब वो लोग पहुंचे तो देखा कि कमल किशोर ने एक 16 साल के लड़के को रूम दिखाने के लिए रखा हुआ है। वो लड़का जोमेटो में भी काम करता है। जब लड़के को संदेह हुआ तो उसने कमल किशोर को बताया। इसके बाद तुरंत कमल फ्लैट पहुंचा और लड़के-लड़की को रूम में बंद कर दिया।
इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां पहुंच गए। कमल किशोर और लड़के को पकड़कर स्मृति नगर पुलिस को बुलाया।
इलेक्ट्रॉनिक से डिप्लोमा किया है आरोपी
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी कमल किशोर इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वो नागपुर से पुराने मोबाइल और ढेर सारी बैट्री खरीदकर लाया था और उससे पावर बैंक बनाने की कोशिश कर रहा था।
उसके पास से जो ताले मिले हैं, रेलवे की घटनाओं से जुड़ी न्यूज कटिंग, सिम और अन्य चीजें मिली हैं उसके बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक वहां इन चीजों का उपयोग किसलिए कर रहा था।
युवक ने कहा शौक और पढ़ाई के लिए रखा था चीजें
जब भास्कर रिपोर्टर ने आरोपी कमल किशोर से बात की तो उसने कहा उसे रेलवे से कई सरकारी आवास अलग-अलग जगह पर मिले थे। इसलिए उसने तालों की पूरी एक पेटी खरीद ली थी। वहीं बैट्री का उपयोग पावर बैंक के लिए और मोबाइल का कलेक्शन शौकिया तौर पर करने की बात कही है।
उसने सिम मिलने की बात से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसके पास केवल दो ही सिम है, जिसे वो यूज करता है। रेलवे से जुड़ी घटनाओं की न्यूज कटिंग को लेकर उसने कहा कि वो तैयारी कर रहा है, इसलिए नोट्स बनाकर रखा है। लेकिन 42-43 साल की उम्र में वह किस चीज की तैयारी कर रहा है, इसका जवाब उसने नहीं दिया।
आरोपी के पास एक किलोमीटर की दूरी पर दो मकान
आरोपी कमल किशोर के पास भिलाई में एक किलोमीटर की दूरी पर दो मकान है। पहला चौहान ग्रीन वैली और दूसरा दीन दयाल उपाध्याय कॉलोनी खमरिया में है। आरोपी खमरिया के मकान में रहता था और लड़के-लड़कियों को रूम देने और अपनी संदिग्ध गतिविधियों के लिए ग्रीन वैली के फ्लैट का उपयोग करता था।
मोबाइल फोन से मिली लड़कियों की तस्वीरें
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की शादी नहीं हुई है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता है। उसके मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं। इससे यह आशंका है कि वो इस फ्लैट का उपयोग गलत गतिविधियों के लिए भी करता था।
लोग बोले- कॉलोनी में आपराधिक किस्म के लोग रह रहे
इस घटना के बाद से यहां के रहवासी काफी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि ग्रीन वैली में आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा होता जा रहा है। कुछ महीने पहले ही कुछ लड़कों ने कार से टक्कर मारकर एक गार्ड का मर्डर कर दिया था।