उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अब शिक्षकों के साथ छात्रों की हाजिरी भी ऑनलाइन होगी. यूपी बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इसे लागू करेगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए कमर कस ली है. इससे डमी स्कूलों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी. बोर्ड की ओरे से इसकी तैयारी जोरो पर की जा रही है.
यूपी बोर्ड में अब अध्यापकों के साथ छात्रों की भी ऑनलाइन अटेंडेंस होगी. इसके लिए नया सॉफ्टवेयर भी तैयार कराया जा रहा है. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि स्कूलों में आए दिन अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर निगरानी और स्टूडेंट्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बोर्ड शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू करने जा रहा है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में यह एक अच्छी पहल मानी जा रही है. बोर्ड इसके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है, जिससे शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की सटीक सूचना मिल सकेगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
UP Board: कितने माध्यमिक स्कूल, कितने स्टूडेंट्स?
यूपी बोर्ड के करीब 28 हजार माध्यमिक विद्यालय हैं. इनमें पांच लाख शिक्षक और एक करोड़ के करीब स्टूडेंट्स हैं. बोर्ड में आए दिन यह शिकायत आती है कि कई विद्यालय कागजों में चल रहे हैं. उनमें छात्र भौतिक रूप से विद्यालय नहीं आते बस परीक्षा के समय विद्यालय आते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. छात्रों की अब ऑनलाइन वैसे ही हाजिरी होगी जैसे शिक्षकों की होती हैं.
UP Board Online Attendance: होगी मॉनिटरिंग
सके लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है. इसके लिए प्रधानाचार्य को लॉगिन आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा. सूचना देते समय उनकी वेबकैम से फोटो भी खिंचेगी. ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है कि विद्यालय के 200 मीटर दायरे से बाहर जाने पर सूचना कंट्रोल रूम पहुंच जाएगी. स्कूलों से ऑनलाइन हाजिरी की सूचना सुबह 11 बजे तक यूपी बोर्ड मुख्यालय को मिल जाएगी. ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी जिला, मंडल और प्रदेश स्तर पर की जाएगी. जिला स्तर पर डीआईओएस व मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक इसकी निगरानी करेंगी और प्रदेश स्तर पर यूपी बोर्ड मुख्यालय ऑनलाइन उपस्थिति पर नजर रखेगा.