बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 रायपुर बस्तर हाइवे में ग्राम बालोद गहन के पास खड़ी ट्रक में महिंद्रा कंपनी की बस जाकर घुस गई। जहां मौके पर बस के हेल्पर की मौत हो गई। वहीं दर्जन भर यात्री घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज किया जा रहा है।
मृतक व्यक्ति महिंद्रा बस का कंडक्टर बताया जा रहा है, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सभी यात्री लगभग सो रहे थे। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह-सुबह लगभग तीन से चार बजे की बीच की है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जहां दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिली। जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं घायलों को आपातकालीन वहां के माध्यम से समीप के ही धमतरी जिला अस्पताल में ले जाया गया और पुलिस द्वारा आगे मामले में जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्य चालक को हल्की-छपकी आने से खड़े हुए ट्रक में टकराने की बात सामने आ रही है। जांच में आगे स्पष्ट हो पाएगा। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में डेंजर जोन के बीच यह घटना हुआ है और गाड़ी जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दरमियान खड़ी हुई ट्रक में ड्राइवर ने सीधे-सीधे बस को ठोकर मार दी। और यह उसे समय था। जब सभी यात्री सो रहे थे। घटना के बाद से दुर्घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। वहीं घायलों का इलाज अभी किया जा रहा है। कुछ गंभीर घायलों को रेफर भी करने की तैयारी है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है।