Madhya Pradesh: श्योपुर जिले में तेज आंधी तूफान से शादियों के उड़े टेंट-पंडाल, शहरों से गांवों तक ब्लैकआउट…

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले में अप्रैल माह की शुरुआत के साथ मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. बीते दिन अचानक तेज बौछारों और ओलावृष्टि ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। श्योपुर, कराहल,बड़ौदा और विजयपुर समेत आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे. इस बदलाव के बाद इलाके में ठंडी हवाओं और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी.

Advertisement

लोगों से सतर्क रहने की अपील

हालांकि, इसके विपरीत असर भी देखने मिला. तेज आंधी और तूफान ने विवाह आयोजन स्थलों पर परेशानी पैदा की. कई जगहों पर वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लगाए गए टेंट और शामियाने उखड़ गए. इससे आयोजनकर्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. खासकर सोमवार को जिले में कई घरों में विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं.

मौसम के कारण इन आयोजनों में खलल पड़ा, कृषि क्षेत्र में भी मौसम का मिलाजुला असर देखने मिला. रबी सीजन की धान की फसलों में बालियां निकलने लगी हैं. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा है. वहीं, सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हैं. हालांकि, जिन किसानों ने अभी तक फसल नहीं बोई है, उनके लिए यह बारिश लाभकारी हो सकती है. वो इसलिए क्योंकि जमीन में नमी आने से खेतों में जुताई आसानी से संभव होगी. यह आगामी खेती की तैयारी के लिए जरूरी है. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि आपदा से बचा जा सके.

बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही

गर्मी के मौसम में मौसम के बदले मिजाज ने शहर में काफी मुश्किलें खड़ी की. रविवार रात आई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने शहर के कई हिस्सों में तबाही मचाई. तेज हवाओं के साथ बारिश ने पुराने पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया. कई बिजली के खंभे गिर पड़े। कुछ इलाकों में तो टीन शेड भी हवा में उड़ गए. बिजली के खंभों और पेड़ों के गिरने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस कहर ने विवाह समारोहों को भी प्रभावित किया। कई शादी समारोह जो खुले में आयोजित किए जा रहे थे, वहां तेज हवाओं के चलते व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. इसके चलते टेंट समेत अन्य सजावटी सामान बर्बाद हो गए. स्थानीय निवासी अमित श्रीवास्तव ने दावा किया कि इतनी तेज हवाओं के साथ बारिश उन्होंने कई साल बाद देखी है. शादी कार्यक्रम भी बाधित हो गए है, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने प्रयास तेज कर दिए हैं, पेड़ों और बिजली खंभों को हटाने का काम जारी है.

तेज हवाओं की चेतावनी

शहर समेत आसपास के इलाकों में सोमवार तेज अंधड़ से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने की घटनाएं हुई हैं. कई इलाकों से पेड़ गिरने की खबरें मिली हैं. इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी। बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है.

खबर लिखे जाने तक लगभग 2 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद थी. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैयारयिां की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है, लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. इस अप्रत्याशित मौसम ने कामकाजी लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी हैं.

मेहनत पर फिरा पानी 

श्योपुर जिले में सुबह 11 बजे से मौसम ने करवट ली. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। पहले जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, अब वह गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. तेज आंधी के बाद शुरू हुई बूंदाबांदी ने पूरे जिले को प्रभावित किया.

बूंदाबांदी और हवाओं के चलते कराहल क्षेत्र दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। मौसम का कहर करीब आधे घंटे तक जारी बना हुआ है. इससे इलाके में कई जगहों बोर्ड और बैनर फटे.

Advertisements