लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली की सेठघाट चौकी क्षेत्र स्थित एक मेडिकल एजेंसी को चोरों ने निशाना बनाया. चोर मेडिकल एजेंसी की दीवार पर सीढ़ी लगाकर अंदर दाखिल हुए और दस लाख कैश चोरी कर ले गए. चोर अपने साथ डीवीआर भी ले गए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगालने में जुट गई है.
सेठघाट स्थित मिश्रा मेडिकल एजेंसी संचालक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि एजेंसी के ऊपर निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बात का चोरों ने फायदा उठाया और सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़े और दुकान में दाखिल हुए. चोरों ने दुकान में रखे दस लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया. चोर पकड़े न जाएं, इसके लिए वह सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गए.
सुबह चोरी होने की जानकारी एजेंसी स्वामी को हो सकी. वीरेंद्र ने बताया कि एजेंसी पर दवा बिक्री का तीन दिन का कलेक्शन रखा था. पीड़ित ने बताया कि एजेंसी बंद करने के बाद देर रात तक कैमरा देखते रहे. घटना रात ढाई बजे की बात की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर बुलाया.
टीम के कर्मचारियों ने साक्ष्य एकत्र किए, इसके साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान करने में जुट गई है. शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.