IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जसप्रीत बुमराह पर आया ये अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होना है. भारतीय टीम को इस दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. इस बात की संभावना है कि मई के दूसरे सप्ताह तक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) टीम का ऐलान करेगा.

Advertisement

…तो बुमराह नहीं खेलेंगे सभी 5 टेस्ट!

अब इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ी अपडेट आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैच शायद ही खेलें. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चयनकर्ता ये फैसला ले सकते हैं. ऐसे में बुमराह को इस दौरे पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.

सूत्र ने कहा, ‘हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाए. बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते. बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान तय हों और सभी पांच टेस्ट मैच खेलें.’

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाने के इच्छुक हैं, जो आगे चलकर टीम का नेतृत्व भी करे. ऐसे में शुभमन गिल को इस दौरे पर भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. शुभमन आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी कर रहे हैं.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे, जहां वो आखिरी टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे. तब बुमराह की इंजरी की वजह ज्यादा वर्कलोड बताया गया था. बैक इंजरी के चलते बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे. हालांकि उन्होंने फिट होकर जबरदस्त वापसी की है. बुमराह ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 7 मैच खेलकर 11 विकेट चटकाए हैं.

रोहित होंगे कप्तान! शमी की भी होगी एंट्री

इस बात की पूरी संभावना है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अरसे बाद टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है. शमी इंजरी के चलते काफी समय तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में हुई व्हाइट बॉल सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. शमी फिर चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले, जहां उन्होंने 9 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

Advertisements