पन्ना : जिले के ग्राम जनवार में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रेमबाई उम्र 20 वर्ष की शादी 7 मई को होनी थी परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था.युवती ने 3 मई की रात को फांसी लगा ली.
प्रेमबाई आदिवासी के पिता हल्काआईं का देहांत पहले ही हो चुका था वह अपनी मां के साथ नाना-नानी और मामा के घर रह रही थी.उसकी मां मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती थी.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल भेजा गया.4 मई को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इस घटना से दोनों परिवारों में शोक है.पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया है की इस घटना को लेकर हमारे द्वारा जांच की जा रही हैं अभी तक घटना का कारण अज्ञात है और यह कह पाना संभव नहीं है की युक्ति ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लेते हुए गंभीरता से जांच की जा रही है.