Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: शादी से 17 दिन पहले ही युवती ने कर ली आत्महत्या, परिजनों में मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है शादी से सिर्फ 17 दिन पहले युवती ने होने वाले पति से फोन पर विवाद के बाद फांसी लगा ली. घटना से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम भलूहिया दसौंधी में 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली मृतका की पहचान मालिक राम गौतम की पुत्री नेहा के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक नेहा की शादी 22 मई 2025 को थाना इटियाथोक के ग्राम गुरदन डिहवा निवासी रामदीन गौतम के पुत्र अमित कुमार के साथ तय हुई थी शादी की लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी. बीती रात नेहा अपने होने वाले पति अमित से मोबाइल पर बात कर रही थी बातचीत के दौरान किसी बात पर उनका विवाद हो गया. नेहा ने इस दौरान फोन बंद कर दिया इसके बाद अमित ने कई बार फोन किया लेकिन नेहा ने कोई जवाब नहीं दिया रात में नेहा ने छत में लगी लकड़ी से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत थाना इकौना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement