उदयपुर : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज उदयपुर दौरे के दौरान केंद्र और राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दोनों सरकारों को हर मोर्चे पर विफल बताया. पायलट ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, ताकि पड़ोसी मुल्क को आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का स्पष्ट संदेश दिया जा सके.
पायलट ने राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को उन्होंने नाम मात्र की बताते हुए सवाल उठाया कि अपनी ही सरकार होने के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने से उन्हें कौन रोक रहा है?
पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं. उन्होंने पहलगाम हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि इस घटना के बाद देश को एक होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने राज्य सरकार से भी जनता से किए गए वादों को जल्द पूरा करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की. पायलट के इस बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.