अशोकनगर मालगाड़ी के कोयले से भरे डिब्बे में लगी आग, कोई जनहानि नही

अशोकनगर जिले के मुंगावली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह स्टेशन के आउटर पर खड़े मालगाड़ी के कोयले से भरे डिब्बे में अचानक आग लग गई। स्टेशन मास्टर एमके गोयल ने इसकी सूचना नगर परिषद फायर ब्रिगेड प्रभारी नवेद काजी को दी। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहियों में खराबी आ गई थी। इसलिए उसे मुंगावली रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ा कर दिया गया था। सुबह 6:38 बजे स्टेशन मास्टर को मालगाड़ी के कोयले से भरे डिब्बे में आग लगी दिखी, उन्होंने इसकी सूचना नगर परिषद फायर ब्रिगेड प्रभारी नवेद क़ाज़ी को दी। फायर प्रभारी ने तुरंत टीम को मौके पर भेजा। टीम ने तत्काल डिब्बे में पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।

फायर टीम में चालक इकरार खान, भगवत कुशवाह और नदीम कुरैशी शामिल थे। कोयले में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Advertisements
Advertisement