अनूपपुर में एक परिवार के साथ विवाह समारोह की खरीदारी के बाद वापसी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ग्राम बिजौड़ी से अनूपपुर वार्ड क्रमांक 8 में कपड़े की खरीदारी करने आए परिवार की कार में अचानक आग लग गई। घटना रविवार की रात की है।
परिवार वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 3918 से वापस ग्राम बिजौड़ी जा रहा था। कार में बैठते ही अचानक इंडिकेटर और वाइपर अपने आप चलने लगे। इसके बाद स्टेरिंग के पास से आग निकलने लगी। चालक ने तत्काल कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, वाहन मेंटेनेंस के कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी। मोहल्ले के लोगों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, कार एक दिन पहले ही मेंटेनेंस से वापस आई थी।