पंजाब के श्री चरण कंवल साहिब गुरुद्वारा में रविवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज पहुंचे. यहां उन्होंने सिख परिवारों को सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने सिखों की घटती जनसंख्या को लेकर भी बात की. उन्होंने सिखों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की और कहा कि हर सिख परिवार को ज्यादा न सही, लेकिन तीन बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अब ज्यादातर सिख परिवार में एक या दो बच्चा ही है.
जत्थेदार गड़गज ने सिखों की जनसंख्या को लेकर बात करते हुए कहा कि हर सिख परिवार को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने सिखों की घटती जनसंख्या को चिंता का विषय बताया. यही नहीं उन्होंने सिख परिवारों से एक अपील भी की. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को बचपन से ही गुरु साहिब की साखियां सुनाएं, जिससे की वह बाणी और बाने से बचपन से ही जुड़ सकें.
पानी बंटवारे के विवाद पर भी बात की
उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को बाणी से जोड़ने के लिए नितनेम के लिए प्रेरित करें, जिससे की वह बड़े होकर पूरी तरह से सिखी स्वरूप में सज सकें. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी के बंटवारे के विवाद को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब एक समय पर 5 दरियाओं की धरती थी, लेकिन राजनीति ने पंजाब से दो दरिया छीन लिए हैं.
पंजाब सरकार ने पानी देने से किया इनकार
जत्थेदार गड़गज ने पानी के बंटवारे विवाद के बीच पानी पर पंजाब का मूल अधिकार बताया और कहा कि पंजाब के लोगों ने कड़ी मेहनत करके जमीन को आबाद किया और इसे सिंचाई करने के लिए इनती योग्य बनाया. अगर पंजाब का पानी जोर-जबरदस्ती से छीन लिया गया तो यहां सूखे के हालात बन सकते है.
उन्होंने कहा कि हम गुरु के सिख हैं और भाई घनैया जी की सोच रखते हैं. हम पीने के लिए पानी बिना किसी भेदभाव के देते हैं. अगर कोई जबरदस्ती पानी छीनता है तो हम फिर भाई बचित्र सिंह की सोच भी रखते हैं. पानी बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब सरकार की ओर से हरियाणा को पानी से देने से साफ इनकार दिया गया है.