सोनीपत में दीवार विवाद बना खूनी झड़प का कारण, बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरियाणा के सोनीपत में रविवार की देर शाम दो गुटों के बीच दीवार को लेकर विवाद हो गया. इसमें एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान फेरू के रूप में हुई है. परिजनों ने पड़ोस के युवक और उसके परिजनों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुरथल निवासी फेरू का पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ मकान की साझी दीवार को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी इस दीवार को लेकर कहासुनी और तनातनी हो चुकी थी.

रविवार की देर शाम एक बार फिर विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. फेरू के भतीजे ने बताया कि पड़ोस के युवक व उसके परिजनों ने झगड़े के दौरान बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गए. उन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या का मामला है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी और दीवार को लेकर पड़ोसियों में गहरा विवाद था.

मामले की जानकारी मिलते ही मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच अधिकारी एसआई बृजपाल सिंह ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन फिलहाल मृतक के शरीर पर किसी गंभीर बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements