छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार अब जनता के बीच पहुंच रही है। मुख्यमंत्री साय ने खुद सक्ती जिले के करिगांव में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनीं।
हालांकि, रवाना होने से पहले उनके हेलिकॉप्टर में खराबी जिसके बाद उन्होंने दूसरे हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सरकार के सुशासन तिहार में अब तक 33 जिलों से 40 लाख समस्याएं आई हैं। इन समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं।
हेलिकॉप्टर में आई खराबी
हेलिकॉप्टर में खराबी आने पर पायलट और ग्राउंड स्टाफ टेक्निकल फॉल्ट को देखता रहा। इस वजह से करीब 1 घंटे देरी हुई। इसके बाद भी जब खराबी ठीक नहीं हुई तो सीएम दूसरे हेलिकॉप्टर से अफसरों के साथ सक्ती के लिए रवाना हुए। CM विष्णुदेव साय के साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुबोध सिंह और पी दयानंद मौजूद रहे।
खाट पर बैठे CM, खड़े रहे SP-कलेक्टर
सक्ती जिले के करिगांव में जब CM पहुंचे तो पेड़ के नीचे चौपाल लगाई गई। गांव वालों की खाट पर CM बैठे और सीनियर IAS खड़े रहे। कलेक्टर SP भी मौके पर पहुंचे। एक-एककर लोगों से CM बात करने लगे।
मंदिर सौंदर्यीकरण और पंचायत भवन निर्माण की घोषणा
ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने नोनी मैया दाई मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। ग्रामीणों की शिकायत पर कहा कि, अब से पटवारी को सप्ताह में एक दिन गांव में बैठकर राजस्व मामलों का निराकरण करना होगा। मुख्यमंत्री ने यहां नया ग्राम पंचायत भवन निर्माण की घोषणा भी की।
गिरते भूजल स्तर पर जताई चिंता
CM ने किसानों से चर्चा में गिरते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली फसलों की ओर ध्यान देने की सलाह दी। गांव में तालाब के किनारे की जमीन को लेकर आई शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को नापजोख करने और समाधान करने के निर्देश दिए।
सोनाई बाई के घर पहुंचे
मुख्यमंत्री चौपाल के बाद महिला सोनाई बाई के घर गए। सोनाई बाई का PM आवास योजना के तहत मकान बना है। CM साय ने पूछा कि क्या महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि मिल रही है। इस पर सोनाई बाई ने बताया कि, उन्हें नियमित रूप से यह राशि मिल रही है।
चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवास की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, सर्वेक्षण 15 मई 2025 तक चल रहा है। जिसमें वे सभी लोग अपना नाम दर्ज कराएं जो अब तक इस योजना से वंचित हैं। पात्रता के अनुसार सभी को आवास देने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।
फिर कोरबा पहुंचे CM साय
इसके बाद CM का हेलिकॉप्टर कोरबा जिले के मदनपुर में उतरा। मुख्यमंत्री ने यहां समाधान शिविर लगाया है। इसी तरह CM साय रोजाना कई जिलों में जाएंगे। लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। अधिकारियों की मीटिंग भी लेंगे।