सहारनपुर: सड़क पर लगा पाकिस्तान का झंडा उतारना छात्रा को पड़ा भारी, स्कूल ने लगाई रोक; देवबंदी मौलाना कारी इश्हाक गोरा ने किया समर्थन

Uttar Pradesh: सहारनपुर में एक स्कूल की छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा सड़क पर लगे एक झंडे को उतारती नजर आ रही है, जिसे कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन से जोड़कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं.

हालांकि जब इस वीडियो के पीछे की सच्चाई सामने आई तो मामला कुछ और ही निकला. बताया कि उसने सड़क पर हरे रंग का झंडा देखा जिसे उसने इस्लामिक झंडा समझा और उसे हटाने की कोशिश की. लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि वह झंडा पाकिस्तान का है, तो उसने झंडे को वहीं छोड़ दिया और विरोध स्वरूप उस पर लात मार दी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक छात्रा के स्कूल आने पर रोक लगा दी.

कारी इश्हाक गोरा ने कहा कि लोगों को पहले सच्चाई जाननी चाहिए 

इस पूरे मामले पर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इश्हाक गोरा ने छात्रा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैलाया गया है. छात्रा ने अपनी ओर से एक धार्मिक झंडा समझ कर झंडा हटाया था. जैसे ही उसे वास्तविकता का पता चला, उसने विरोध जताया और झंडे को वहीं छोड़ दिया. . इस तरह के वीडियो के गलत प्रचार से छात्रा का भविष्य खराब हो सकता है.

 

 

Advertisements
Advertisement