कांग्रेस नेता समेत 15 जुआरी अरेस्ट, सार्वजनिक जगह पर जमाया था बावन पत्तियों का खेल

दुर्ग : अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा में पुलिस ने 15 जुआरियों को हिरासत में लिया है. ये सभी सार्वजनिक जगह गोपा बाड़ी पर बावन पत्तियों के साथ महफिल सजाए हुए थे. पुलिस की धरपकड़ में कांग्रेस नेता मोरध्वज उर्फ मोनू साहू भी गिरफ्तार हुआ है.आपको बता दें कि मोनू साहू अमलेश्वर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुका है. पकड़े गए जुआरियों में कई रायपुर के हैं.

Advertisement

पुलिस ने इन जुआरियों से ताश की पत्तियां और 1 लाख 24 हजार रुपए जब्त किया है. सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि खुले स्थान गोपा बाड़ी में हारजीत का दांव लगा रहे हैं. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रेड डाली.

रेड के दौरान कुछ जुआरी पुलिस को आता देखकर भाग गए. पकड़े गए जुआरी सुरेश बिजवानी, पवन सोनकर, दुर्गेश विश्वकर्मा, महेन्द्र वर्मा, सुरेश कुमार, रामू ताण्डी, राजेश चंद्रवंशी, उमेश यादव, डीकू सोनकर उर्फ डिकेश्वर, ईश्वर सोनकर, चुम्मन देवांगन, हेमलाल निषाद, दीपक वर्मा, दीपक ध्रुव, मोनू उर्फ मोरध्वज साहू को हिरासत में लिया – सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी

आरोपियों के पास से लगे जुए के फड़ से 1 लाख 500 रूपए, पास से 23 हजार 500 रुपए कुल मिलाकर 1 लाख 24 हजार रूपए बरामद किए गए. 52 पत्ती ताश, एक दरी, मोमबत्ती एवं माचिस को गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जे में लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम जमानत पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.

Advertisements