ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक पोस्ट: जशपुर में रूपनारायण एक्का पर दर्ज हुआ पांचवां केस…

छत्तीसगढ़ के जशपुर में सामाजिक कार्यकर्ता रूपनारायण एक्का पर एक और आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। कुनकुरी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक्का ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

Advertisement

सर्व ब्राह्मण समाज कुनकुरी के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने 4 मई को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक्का ने 13 अप्रैल को सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 353(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक्का पर पहले से है चार मामले दर्ज

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि एक्का के खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। 30 अप्रैल को उन्हें ग्राम त्रिशोढ में भड़काऊ भाषण देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उस मामले में बीएनएस की धारा 121(1), 132, 221 और 223 के तहत कार्रवाई की गई।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के जरिए समाज में वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements