Bihar: सुपौल में जगदीश हत्याकांड के विरोध में बंद रहे सैलून, जताया विरोध

सुपौल: छातापुर थाना क्षेत्र के भट्टावाड़ी गांव में शनिवार को 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर की कुदाल से प्रहार कर हत्या के बाद नाई समाज के लोगों ने हत्या के विरोध में सोमवार को अपनी दुकान सैलून को बंद कर आक्रोश का इजहार किया. विरोध कर रहे लोग हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय बाजार में सैलून बंद रहने के कारण जरूरतमंद लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

बंद समर्थक भुवन ठाकुर, संतोष ठाकुर, धीरेंद्र ठाकुर, तीर्थानंद ठाकुर, मनोज ठाकुर, मंतोष ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, बबलु ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, वार्ड सदस्य शत्रुघन ठाकुर, मंटू ठाकुर, बिनोद ठाकुर, श्रीकिशुन ठाकुर आदि ने बताया कि इस प्रकार की घटना से सामाजिक व्यवस्था कलंकित हुई और ठाकुर यजमान का रिश्ता भी कमजोर हुआ है. यजमान के घर मजदूरी मांगने गए बुजुर्ग नाई की निर्मम हत्या से लोग मर्माहत हैं.

घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को फांसी की सजा मिले तब ही इस परिवार व समाज के लोगों को न्याय मिल पायेगा. कहा कि मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र साह सनकी मिजाज का है और हमेशा नशे का सेवन किये रहता है, मामूली सी बात पर उसने कुदाल से कई प्रहार कर बुजुर्ग नाई को लहुलुहान कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी के बाद कोरियापट्टी, जदिया, तमुआ, झुमकी चौक, प्रतापगंज, सिममराही, भीमपुर, बलुआ सहित आसपास से नाई समाज के लोग मृतक के घर पहुंचे और घटना पर दुख जताते शोक संवेदना व्यक्त किया. कहा कि इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

लोगों ने पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग की है. उधर मृतक के तीनों पुत्र अमृतसर से सोमवार की सुबह घर पहुंच गये और अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisements