अदाणी ग्रुप के शेयरों में 13% तक का जोरदार उछाल, अदाणी पोर्ट्स 6 महीने की ऊंचाई पर; इन वजहों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ग्रुप की लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों का मनोबल और विश्वास दोनों मजबूत हुआ है.

Advertisement

दो दिनों (वीकेंड) की छुट्टी के बाद सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी देखी गई. वहीं मार्केट खुलते ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर भी चढ़ते दिखे और इनके शेयरों में करीब 13% तक की तेजी देखी गई.

टॉप गेनर्स में अदाणी टोटल गैस (12.46%), अदाणी पावर ( 9.14%), अदाणी ग्रीन (8.95%) और अदाणी पोर्ट्स (7.43%) शामिल रहे.

अदाणी पोर्ट्स के शेयर 6 महीने की ऊंचाई पर

हाल ही में केरल के विझिंजम पोर्ट को देश को समर्पित करने वाली और ऑपरेशन शुरू करने वाली कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी के शेयरों में 7.43% का उछाल देखा गया.

इसके पीछे की वजह शानदार नतीजों के साथ-साथ अप्रैल में कार्गो वैल्‍यूम में उछाल बताया गया. APSEZ ने अप्रैल में 37.5 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडल किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 4% ज्यादा है.

कंटेनर वॉल्यूम में सालाना आधार पर 21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि रेल लॉजिस्टिक्स में सालाना आधार पर 17% की बढ़त देखी गई. अप्रैल में कंपनी ने 57,751 टीईयू (Twenty-foot Equivalent Units) का रेल वॉल्यूम दर्ज किया.

वहीं, लिक्विड्स और गैस वॉल्यूम में 8% की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जबकि GPWIS (General Purpose Wagon Investment Scheme) के तहत अदाणी पोर्ट्स ने अप्रैल में 1.8 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया, जो सालाना आधार पर 4% की बढ़ोतरी है.

किसने मारी कितनी लंबी छलांग?

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर आज सबसे बड़ी छलांग लगाने वाला रहा, जिसमें 12.46% की तेजी आई है.

इसके अलावा अदाणी ग्रीन (Adani Green) में 8.95%, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) में 7.43% और (Adani Enterprises) में 7.37% की वृद्धि देखी गई. अदाणी पावर (Adani Power) भी 9.14% की छलांग के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहा.

अदाणी ग्रुप की सीमेंट्स कंपनियों अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और ACC में भी 2.55% और 1.65% की बढ़त रही. वहीं अदाणी एनर्जी के शेयरों में 6.01% का उछाल देखा गया, जबकि NDTV के शेयर में भी 5.95% की तेजी आई है. यहां तक कि अदाणी विल्‍मर (Adani Wilmar) के शेयरों में भी 3.03% तक का उछाल देखा गया.

शानदार रिजल्‍ट, निवेशकों का भरोसा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी के पीछे कई कारण देखे जा रहे हैं. ग्‍लोबल सेंटिमेंट्स सुधरने, वैश्विक और घरेलू बाजारों में तेजी के अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे बड़ी वजह हैं. कंपनियों ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं.

अदाणी ग्रुप पर दिन प्रतिदिन निवेशकों का बढ़ता भरोसा भी एक बड़ी वजह है. समूह की कंपनियों ने न सिर्फ कारोबार में मजबूती दिखाई है बल्कि नई परियोजनाओं और निवेश के जरिए ग्रोथ स्टोरी को नई ऊंचाई दी है.

निवेशक अब समूह को दीर्घकालिक दृष्टि से मजबूत और भविष्य के लिए शानदार मान रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया और भारतीय इकोनॉमी की विकास गति ने भी इस रुझान को बल दिया है.

पिछले कुछ समयावधि में ग्रुप की ग्रीन एनर्जी, पोर्ट्स और डेटा सेंटर जैसे सेक्टर्स में आक्रामक विस्तार की योजनाएं बाजार को आश्वस्त कर रही हैं कि अदाणी समूह लंबी रेस का खिलाड़ी है.

Advertisements