शराब, झगड़ा और कत्ल! सोनभद्र में दोस्ती का खौफनाक अंजाम

सोनभद्र : ओबरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हत्या के मामले में 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक लकड़ी का पटिया भी बरामद किया गया है.

Advertisement

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 04.04.2025 को लगभग 4:30 बजे थाना क्षेत्र के पनारी टोला पल्सो गांव में एक व्यक्ति के शव को कुछ लोगों द्वारा मारकर दफनाने की सूचना मिली थी.सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ओबरा पर्याप्त पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों व उपजिलाधिकारी ओबरा को इसकी सूचना दी.

उच्चाधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान अनिल शुक्ला पुत्र शीतला प्रसाद शुक्ला, निवासी जैन मंदिर के पास कस्बा ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई.

 

मृतक के भाई सुनील शुक्ला ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका भाई अनिल शुक्ला अपने दोस्त संजय जायसवाल के साथ बाल गोविंद प्रजापति पुत्र संतलाल, निवासी ग्राम पनारी टोला पल्सो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष के घर पर पार्टी करने गया था.

जहां वह अक्सर जाया करता था। शिकायत में संजय जायसवाल पर हत्या का आरोप लगाया गया। इस शिकायत के आधार पर थाना ओबरा में मु.अ.सं.- 95/2025, धारा 105, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दिनांक 01.05.2025 को शाम करीब 5:00 बजे अनिल शुक्ला और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके दौरान आरोपियों ने लकड़ी के पटिए से कई बार अनिल शुक्ला पर वार किया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण लगभग दो घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई.

साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आरोपियों ने शव को घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गाड़ दिया था.पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मामले में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए थे.

 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में ओबरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्तों – 1. संजय जायसवाल पुत्र स्व. कैलाश नाथ, निवासी सनराइज होटल के पास, चोपन रोड, ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 45 वर्ष और 2. बाल गोविंद प्रजापति पुत्र संतलाल, निवासी ग्राम पनारी टोला पल्सो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष को आज लगभग 3:30 बजे खाड़र मोड़ के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटिया घटनास्थल के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

1- संजय जायसवाल पुत्र स्व. कैलाश नाथ, निवासी सनराइज होटल के पास, चोपन रोड, ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 45 वर्ष।

2- बाल गोविंद प्रजापति पुत्र संतलाल, निवासी ग्राम पनारी टोला पल्सो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष।

बरामदगी का विवरण:

घटना में प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का पटिया।

Advertisements