Madhya Pradesh: तमंचे पर डिस्को: देशी तमंचे के साथ रीवा में युवक की फोटो सोशल मीडिया में वायरल

Madhya Pradesh: रीवा में अवैध हथियारों के प्रदर्शन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश खुलेआम सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि अवैध हथियारों की उपलब्धता आसान है. हाल ही में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अर्पित सिंह नामक युवक की हत्या अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े पैसे के विवाद के कारण हुई थी.

एक अन्य घटना में, एक युवक का देशी तमंचा लिए  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके  बाद रीवा एडिशनल एसपी आरती सिंह के निर्देश पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के फोटो और वीडियो शेयर करने का चलन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सेहुंडा का है, जहां एक युवक ने तमंचे के साथ वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की. यह यह फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस तक पहुंचा. मामले की जानकारी मिलते ही युवक फरार हो गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो पनवार थाना अंतर्गत ग्राम सेहुड़ा के पटपराहा क्षेत्र का है. वीडियो में युवक अपने घर के सामने खड़ा है और उसके हाथ में देशी तमंचा है। वह न केवल तमंचा दिखा रहा है बल्कि गोली का प्रदर्शन भी कर रहा है.

एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वीडियो का तकनीकी परीक्षण भी कराया जा रहा है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त पर सख्त प्रतिबंध है, और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement