पाकिस्तानी संसद में खाली रहीं कुर्सियां… भारत को लेकर बुलाए गए विशेष सत्र में दिखा डर का मौहाल

हर भारतीय की तरह पाकिस्तान भी यही सोच रहा है कि भारत हमला कब करेगा. हमले का यही डर पाकिस्तान को सोने नहीं दे रहा है. हालात ये हैं कि पाकिस्तान के सांसद स्पेशल सेशन बुलाकर अपना डर एक दूसरे से बांट रहे हैं. और सांसद इतने डरे हुए हैं कि वो संसद में भी नहीं आना चाहते हैं. आज (सोमवार) शाम 5 बजे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का स्पेशल सेशन बुलवाया गया था. इस सेशन का मकसद पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई पर चर्चा करना था. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इस चर्चा में बहुत ही कम संख्या में सांसदों ने हिस्सा लिया. जिस मुद्दे पर अलग-अलग मंच से पाकिस्तानी सांसद बड़ी-बड़ी बयानबाजियां कर रहे हैं, उसी मुद्दे पर चर्चा वाले दिन पाकिस्तान की संसद खाली थी. कोई भी सांसद भारत और भारतीय सेना के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता था.

Advertisement

पाकिस्तान के सांसदों को भी पता है कि भारत हमला करेगा ही करेगा. वो तो बस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि ये हमला कब होने वाला है.

शेर अफजल खान मारवात का बयान

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद शेर अफजल खान मारवात का कहना है कि अगर भारत ने हमला किया, तो वो उससे लड़ेंगे नहीं बल्कि इंग्लैंड भाग जाएंगे.

 

पाकिस्तान में युद्ध का डर

 

पाकिस्तान के नेता ही नहीं बल्कि उनके सैन्य अधिकारियों ने भी अपने परिवार को अलग-अलग देशों में शिफ्ट कर दिया है. उन्हें पता है कि भारत से युद्ध हुआ तो 4 दिन के अंदर ही हालात खराब हो जाएंगे क्योंकि उनके पास भारत से लड़ने की क्षमता ही नहीं है.

 

पाकिस्तान के पास 4 दिन का गोला-बारूद

 

सूत्रों से एक खबर है कि पाकिस्तान के पास युद्ध के लिए 4 दिन का ही गोला-बारूद बचा है क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने पैसा कमाने के चक्कर में अपने हथियार यूक्रेन को बेच दिए हैं.

पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ यूक्रेन को हथियार बेचने की डील की थी. और ये डील करीब 7,843 करोड़ रुपये की थी.

पाकिस्तान ने 155 मिमी के तोप के गोले यूक्रेन को बेचे हैं, जिससे पाकिस्तान के पास अपनी एम-109 होवित्जर तोप के लिए 155 मिमी के गोले पर्याप्त मात्रा में नहीं बचे हैं.

पाकिस्तानी सेना को हथियार देने वाली पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की मशीनें भी पुरानी हो गई हैं, जिससे बड़े पैमाने पर हथियार नहीं बन रहे हैं. इसीलिए 3 दिन पहले इस मुद्दे पर पाकिस्तान में स्पेशल कोर कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में इस पर काफी बहस भी हुई है.

Advertisements