अमेठी : भीषण सड़क हादसा सामने आया जहां देर रात सड़क पर नाच गा रहे बारातियों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई जिसमे आसपास खड़े कई लोग भी चपेट में आ गए. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला समेत 10 लोग गंभीर घायल हो गए.
आनन फानन में सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. पूरे मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
दरअसल यह पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पाकड़गांव का है जहां पड़ोस के ही थाना क्षेत्र कमरौली से एक बारात पाकर गांव गई थी. रात करीब 12 बजे बाराती सड़क पर नाच गा रहे थे. इसी बीच रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो बारातियों को बचाने के चक्कर मे बारातियों से भरी दूसरी बोलेरो से टकरा गई जिससे पास में खड़े के बाराती उसकी चपेट में आ गए.
हादसे में भवानी प्रसाद गुप्ता पुत्र राम बहादुर निवासी सिन्दूरवा थाना कमरौली और राम सजीवन पुत्र शिव प्रसाद 28 प्रसाद की मौकर पर ही मौत हो गई जबकि राजू गुप्ता 12 वर्ष,अरमान पुत्र समीम 32 वर्ष,जगजीवन पुत्र शिव प्रसाद 28वर्ष,शान पुत्र लाल मोहम्मद,कन्हैया लाल पुत्र जगदेव 40 वर्ष और दूसरी बोलेरो संख्या up36 3913 पर सवार सपना पुत्री राजभवन,गंगाराम पुत्र हरभजन,राजभवन पुत्र हरभजन,तेजभान पुत्र शिवशंकर और गोबिंद पुत्र राजभवन निवासी बलभद्रपुर जामो घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मोहंगनज पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है. घायल राजभवन ने कहा कि वो इटावा से अपनी बेटी की विदाई कराकर देर रात वापस आरहे थे. पाकडग़ांव के पास बाराती नाच गॉ रहे थे तभी एक गाड़ी सामने से आ गई.
जिसके बाद हड़बड़ाहट में हमारी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई. हादसे में आसपास खड़े कई लोग भी चपेट में गए.वही घटना को लेकर मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि दो लोगों की मौत हुई है.10 लोग घायल है जिनका इलाज 200 बेड रेफरल अस्पताल में चल रहा है.शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.