गांजा पीने के विवाद में दोस्त बना कातिल! सुपौल में युवक की गला रेतकर हत्या

सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरो ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 4 में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां गांजा पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बैरो ब्रह्मपुर निवासी कपिलेश्वर सिंह के लगभग 58 वर्षीय पुत्र हरेराम सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद हत्यारा दोस्त थाना पहुंच गया.

Advertisement

मृतक के भाई कैलाश सिंह ने बताया कि हरेराम सिंह रोज की तरह दूध बेचकर देर शाम घर लौट रहा था. इसी दौरान उसके दोस्त पंकज सिंह से गांजा पीने को लेकर किसी बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पंकज सिंह ने पास में ही रखे धारदार हथियार से हरेराम का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे के घनिष्ठ मित्र थे और अक्सर साथ रहते थे. दोनों के घर आमने-सामने हैं, जिस कारण यह घटना स्थानीय लोगों के लिए और भी चौंकाने वाली रही.

 

सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि यह मामला गला रेतकर हत्या का है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी साक्ष्यों को खंगाल रही है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

इधर, इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.लोग हैरान हैं कि मामूली विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली.

Advertisements