Uttar Pradesh: मुटुन यादव हत्याकांड पर सपा का तीखा वार, बड़े आंदोलन की चेतावनी

चंदौली: धानापुर में हुए बस संचालक मुटुन यादव हत्याकांड ने जिले में सनसनी फैला दी है इस जघन्य हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव, और सपा राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह डब्लू शामिल थे.

Advertisement

मुटुन यादव की बीते दिनों हमलावरों ने बेरहमी से उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रतिनिधिमंडल ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता बताया. सपा नेताओं ने एक सप्ताह के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी.

सपा नेताओं ने हत्या के पीछे बड़े माफियाओं की संलिप्तता का आरोप लगाया, जिन्हें भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि शासन और अपराधियों का गठजोड़ कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की.

इस दौरान मृतक मुटुन यादव के भाई उदय नारायण यादव ने अपनी पीड़ा साझा की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आश्वस्त किया कि पार्टी हरसंभव मदद करेगी और न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेगी.

प्रतिनिधिमंडल ने ऐलान किया कि लखनऊ पहुंचकर वे इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेंगे. सपा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों और पुलिस के बीच साठगांठ हो चुकी है, जो अपराध को बढ़ावा दे रही है.

सपा नेताओं ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और अपराधियों के हौसले बुलंद होने का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेंगे और जरूरत पड़ने पर न्याय के लिए सड़कों पर उतरेंगे.”

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्रशासन की उदासीनता की ओर भी इशारा करती है.

Advertisements