Madhya Pradesh: नईगढ़ी में सुरक्षा व्यवस्था तार-तार, बेखौफ चोरों ने रिटायर्ड अधिकारी के घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

Madhya Pradesh: रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्दी तिवरियान में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमपीईबी से सेवानिवृत्त अधिकारी चन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और ₹1.20 लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

Advertisement

चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे. सुबह जब चन्द्रमणि मिश्रा उठे और दरवाजा खोलना चाहा, तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था। बेटे और अन्य परिजनों के दरवाजे भी बाहर से बंद थे। जब भतीजे मनीष मिश्रा ने दरवाजा खोला तो सभी बाहर आ सके. घर के पिछले हिस्से की कुंडी टूटी हुई थी, और बहुओं के कमरे के दरवाजे खुले मिले.

दोनों बहुएं इन दिनों अपने मायके गई हुई थीं, जिसके चलते चोरों ने मौके का फायदा उठाया और दोनों की अलमारियों में रखे कीमती जेवरात और नगदी समेट ले गए.

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त नाममात्र की होती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की निष्क्रियता को उजागर कर दिया है.

Advertisements