पिता की दोनों किडनी खराब, हफ्ते में 3 बार होती है डायलिसिस, IPL में तूफान मचा रहा 24 साल का ये खिलाड़ी

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को खेले गए मैच में 24 साल के प्रभसिमरन का तूफान देखने को मिला. प्रभसिमरन ने 48 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस आतिशी पारी के दम पर पंजाब ने 236 रनों का टोटल खड़ा किया और 37 रन से मैच जीत लिया. इस पूरे सीजन प्रभसिमरन दमदार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. लेकिन मैदान पर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बंटोर रहे प्रभसिमरन के पिता की दोनों किडनी खराब है और हफ्ते में तीन बार उनकी डायलिसिस होती है.

Advertisement

प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता है, बल्कि अपने बीमार पिता सुरजीत सिंह के चेहरे पर भी मुस्कान लौटाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,  सुरजीत सिंह गंभीर किडनी फेल्योर से जूझ रहे हैं और हफ्ते में तीन बार उनकी डायलिसिस होती है. इस कठिन समय में, बेटे की बल्लेबाजी उनके लिए संजीवनी बन गई है.

प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन में अब तक 11 पारियों में 170 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं, जिसमें कई महत्वपूर्ण पारियां शामिल हैं. पिता सुरजीत सिंह जब भी अपने बेटे को टीवी पर बल्लेबाजी करते देखते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

प्रभसिमरन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, “हर क्रिकेटर का सपना होता है भारत के लिए खेलना. मेरा भी यही सपना है, और मैं लगातार मेहनत कर रहा हूं ताकि एक दिन भारत की जर्सी पहन सकूं.” प्रभसिमरन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है.

ऐसा रहा है आईपीएल का सफर…

प्रभसिमरन सिंह 2019 के आईपीएल सीजन में 60 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े थे. फिर 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें फिर से 60 लाख रुपये में खरीदा. वहीं आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले प्रभसिमरन को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. प्रभसिमरन सिंह 2023 के आईपीएल सीजन में सुर्खियों में आए, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 65 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली.

प्रभसिमरन सिंह के शतक ने तब दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था. हालांकि आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन उस शतक के अलावा सिर्फ एक अर्धशतक बना सके थे. उस सीजन प्रभसिमरन ने 14 मैचों में 25.57 के एवरेज और 150.42 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए. आईपीएल 2024 भी उनके लिए खास नहीं रहा. लेकिन यह सीजन प्रभसिमरन के लिए कमाल का रहा है.

 

Advertisements