मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से आज, 6 मई को एमपी बोर्ड 10वीं-12 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. मैट्रिक और इंटर के नतीजे प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए है. इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें एग्जाम समाप्त होने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है. छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in और यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. MP Board Result 2025 Download Link
एमपी बोर्ड की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि 12 की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर जारी गाइलाइन के तहत किया गया था. वहीं जो छात्र बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुए हैं. उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
वहीं जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वह अपने परिणामों के पुनर्मूल्यांकन या जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड जल्द ही इसका शेड्यूल जारी करेगा. इसके लिए आवेदन करने होगा और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.