उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक कार्यक्रम के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पूर्व बीजेपी सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों से बचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इस घटना के दूसरे दिन जब वीडियो वायरल हुआ, तब पूरे मामले की जानकारी सामने आई. इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी के बहराइच में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने गए पूर्व भाजपा सांसद पर समुदाय विशेष से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया. तीन दर्जन से अधिक हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उस घर पर हमला कर दिया, जिस घर में सांसद पहुंचे थे. हमला करने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने आठ नामजद समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना की जानकारी दूसरे दिन लोगों को तब हुई, जब वीडियो वायरल हुआ. दरअसल, बहराइच से पूर्व बीजेपी सांसद अक्षयवर लाल गोंड चार अप्रैल को थाना मोतीपुर के मटेही कला गांव में बीजेपी कार्यकर्ता राम सरोज पाठक के यहां मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उसी दौरान उन पर गांव के करीब 38 लोगों ने अचानक हमला कर दिया. हमला करने वालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को बचाने के लिए उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया.
इस घटना को लेकर मटेही कला गांव के रहने वाले राम सरोज पाठक की तहरीर पर थाना मोतीपुर में केस दर्ज हुआ है. इसमें कहा गया है कि चार अप्रैल को उनके मटेही कला गांव में स्थित घर पर यज्ञोपवीत संस्कार था, जिसमें पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड शामिल होने पहुंचे थे.
इसी दौरान गांव के रहने वाले शाहिद अली, नियाज, शाहिद अली द्वितीय, नैप्यारे, सन्नो बेगम, आसमा, सबीना, बाबू उर्फ सगीर आदि 38 लोग लाठी-डंडा व धारदार हथियार के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूर्व सांसद के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर सांसद पर हमला कर दिया. इस पर सुरक्षा गार्डों व अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद को बचाया और उन्हें एक कमरे में छुपा दिया.
थाने में दी गई तहरीर में राम सरोज पाठक ने कहा कि आरोपियों ने दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया. इस दौरान जिसने भी विरोध किया, उसकी पिटाई की गई. घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में अन्य ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए.
इसके बाद हमलावर सांसद को जान से मारने की धमकी देते हुए हथियार लहराते हुए चले गए. कार्यकर्ताओं के सुरक्षा घेरे के बीच सांसद को उनके घर पहुंचाया गया. घटना के बाद से गांव में दहशत व तनाव की स्थिति है. हालांकि हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वायरल वीडियो को लेकर पूर्व सांसद अक्षयवर लाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
इस मामले में थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि पूर्व सांसद पर मांगलिक कार्यक्रम में हमले का प्रयास हुआ है. भाजपा कार्यकर्ता राम सरोज पाठक की तहरीर पर आठ नामजद व 30 अज्ञात पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
पूर्व सांसद का बेटे है मौजूदा बीजेपी सांसद
पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड बहराइच की परिसीमन से पूर्व की सुरक्षित विधानसभा सीट चर्दा व इकौना के अतिरिक्त मौजूदा समय की सुरक्षित सीट बलहा से विधायक व तत्कालीन यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा आम चुनाव में बीजेपी ने इन्हें बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था, जिसमें इन्होंने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 के आम चुनाव के दौरान बीजेपी ने इनके बेटे डॉ. आनंद गोंड को टिकट दिया, जिसमें इनके बेटे की जीत हुई और वह वर्तमान में बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट से सांसद हैं.