जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों का ये तनाव हर रोज बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारत सरकार साफ कर चुका है कि वो पहलगाम हमले का बदला जरूर लेकर रहेगा. इसी कड़ी में 7 मई को देश भर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने वाली है. 1971 के बाद यह पहली ऐसी ड्रिल है. पिछले दिनों पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सेना के तीनों अध्यक्षों के साथ मुलाकात कर चुके हैं. यही कारण कि जम्मू-कश्मीर में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. मॉक ड्रिल को लेकर एक लिस्ट सामने आई है. जिसमें देश भर के 244 जिलों के नाम शामिल हैं. इन जिलों आज से ही पूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा. इसका मतलब है कि हमले के समय सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी. इसके साथ ही तेज आवाज में सायरन भी बजाए जाएंगे. सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना होगा. हमले के दौरान नागरिकों को बचने की दी ट्रेनिंग जाएगी.