Madhya Pradesh: 12वीं कृषि संकाय में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाले टॉपर रघुवीर बनना चाहते है कृषि अधिकारी…

डिंडोरी: मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 12 और 10 वी का मंगलवार की सुबह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. प्रदेश की प्रवीण्य सूची में कृषि संकाय में दूसरा स्थान हासिल करने में डिंडोरी जिले के रघुवीर गौतम कामयाबी पाई हैं. रघुवीर गौतम डिंडोरी जिला के समनापुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र हैं,जो ग्राम जाताडोंगरी का निवासी है. रघुवीर गौतम कृषि संकाय में 500 अंक में 484 अंक हासिल किए है,रघुवीर इस उपलब्धि पर अपने माता पिता,स्कूल के शिक्षक,प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को श्रेय दे रहे है,जिनके मार्गदर्शन के चलते रघुवीर अच्छे नंबर प्राप्त कर अपने स्कूल,परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन किए है.

रघुवीर गौतम के पिता जाम सिंह गौतम पेशे से मध्यमवर्गीय किसान हैं माता ग्रहणी हैं, रघुवीर अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. रघुवीर के पिता अपने बेटे की सफलता पर बहुत खुश हैं और इसका क्षेत्र स्कूल के कुशल शिक्षक और प्राचार्य को दे रहे हैं.

रघुवीर का सपना है कि वे भविष्य में कृषि अधिकारी बने और अपने गांव जिले में किसानों के लिए काम करें

रघुवीर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि वे रोजाना अपने गांव जाताडोंगरी से समनापुर तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पढ़ने आते थे,स्कूल में रेगुलर क्लास स्टैंड करना साथ ही शिक्षकों से विषयवार बेहतर तालमेल बनाकर पढ़ाई करने से उनके नंबर अच्छे आए हैं. रघुवीर के गांव जाताडोंगरी में वैसे सुविधा के नाम पर बिजली कटौती न होने से उसे पढ़ने में आसानी हुई और रोजाना तीन से चार घंटे पढ़ाई करना रोजाना की दिन चर्या रही. रघुवीर का सपना है कि वे भविष्य में कृषि अधिकारी बने और अपने गांव जिले में किसानों के लिए काम करे.

प्रदेश में कृषि संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त करने की जानकारी मिलते ही रघुवीर गौतम और उनके माता पिता को बधाई देने के लिए समनापुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी शशि भूषण बघेल उनके गांव जाताडोंगरी पहुंचे और बधाई देते हुए रघुवीर के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

Advertisements
Advertisement