कुछ बड़ा होगा! कल देशभर में मॉक ड्रिल, आज NSA डोभाल से पीएम मोदी ने अकेले में की मीटिंग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इसकी कड़ी सजा देने की तैयारी कर रहा है. हमले के बाद से ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कई पाबंदियां लगा दी हैं. राजधानी दिल्ली में काफी सक्रियता देखी जा रही है और ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि अभी कुछ बड़ा होने वाला है. इस बीच संभावित ‘जंग’ को देखते हुए कल देशभर में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन से पहले कल बुधवार को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है. इससे पहले 1971 में इस तरह की मॉक ड्रिल कराई गई थी. मॉक ड्रिल के दौरान इन जिलों में ब्लैकआउट रहेगा. इस दौरान सभी घरों, ऑफिसों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी. यही नहीं तेज आवाज में सायरन भी बजेंगे. ड्रिल के दौरान नागरिकों को बचने की दी ट्रेनिंग जाएगी.

NSA डोभाल की PM मोदी संग अकेले बैठक

मॉक ड्रिल की तैयारियों के बीच दिल्ली में भी खासी हलचल रही. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की. डोभाल आज अकेले ही पीएम से मुलाकात करने आए थे. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई.

इससे पहले रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कल सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. रक्षा सचिव से पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं.

मॉक ड्रिल से पहले गृह सचिव ने भी की बैठक

मॉक ड्रिल से पहले केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी आज मंगलवार को अहम बैठक बुलाई. बैठक में नागरिक सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की तैयारियों की समीक्षा हुई. इसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाने संबंधित मॉक ड्रिल आयोजित करना, लोगों को बाहर से हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए प्रशिक्षित करना और बंकरों की सफाई करने पर चर्चा की गई.

गृह सचिव के साथ बैठक में कई राज्यों के मुख्य सचिव भी शामिल हुए. गृह मंत्रालय में बुलाई गई बैठक में एनडीआरएफ के डीजी, होम गार्ड के डीजी, डीजी फायर भी पहुंचे. इनके अलावा रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.

भारत के एक्शन पर पड़ोस में भी हलचल

भारत की ओर से संभावित बड़े कदम से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खासी हलचल देखी जा रही है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहले से भी चिंता जता रहे हैं कि भारत उनके देश पर हमला कर सकता है. रक्षा मंत्री ने आगाह करते हुए कहा कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है.

पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनयिक और उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने आज दावा करते हुए कहा है कि भारत अगले वीकंड पर हमला कर सकता है. उनका कहना है कि रूस में विजय उत्सव के बाद भारत संभवतः 10-11 मई को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सीमित कार्रवाई कर सकता है.

कई शहरों मॉक ड्रिल की हो रही तैयारी

बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कल सोमवार को आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने को लेकर पानी के नीचे तैयार की गई नौसैनिक सुरंग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

राजधानी दिल्ली, लखनऊ, श्रीनगर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत देश के कई शहरों मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. गृह मंत्रालय में आज की बैठक में इस बात की समीक्षा की गई कि लोगों को कैसी ट्रेनिंग दी जाए. साथ में एयर रेड साइरन को फॉलो कैसे करें और ब्लैक आउट सिचुएशन क्या करें.

Advertisements