उदयपुर : हाईवे पर दिल दहलाने वाला हादसा – ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

उदयपुर  :  महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के समीप हाईवे पर आज मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

 

जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक एयरपोर्ट रोड से मुख्य हाईवे की ओर जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे एक तेज गति वाले ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गया और दुर्भाग्यवश ट्रक के पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई.

 

घटना की सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवा दिया है.फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है और आसपास के थानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी संपर्क कर रही है ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.ट्रक को जब्त कर लिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.पुलिस आमजन से भी अपील कर रही है कि यदि किसी को इस दुर्घटना या मृतक युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे डबोक थाने से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement