सुशासन तिहार 2025: CM विष्णुदेव साय ने कबीरधाम में सहसपुर गांववालों को दी सौगात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के दूसरे दिन आकस्मिक भ्रमण पर कबीरधाम जिले के सहसपुर ग्राम पहुंचे. ग्रामीमों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने 13वीं-14वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि के मेले में खुद आने की बात कही.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यहां ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं और मांगों का समाधान किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार की योजनाओं की जमीनी स्तर पर अमली जामा पहनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सुशासन तिहार का नाम दिया गया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक चला था, जिसमें नागरिकों से उनकी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर दूसरे चरण में उनका निराकरण किया गया था.

आपको बता दें कि सुशासन तिहार का तीसरा चरण 5 मई से शुरू हुआ है. इस चरण में मुख्यमंत्री साय खुद लोगों के पास पहुंच रहे हैं. वे किसी भी गांव में आकस्मिक रूप से जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद वे समाधान शिविर में जाकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री तीसरे चरण में 5 मई को सक्ती जिले के करिगांव और दूसरे दिन कबीर धाम जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे.

 

 

 

Advertisements
Advertisement