रात में मारपीट कर लूटने वाला गैंग:भिलाई में अज्ञात शख्स को खूब मारा, छाती पर पैर रखकर चढ़े; राहगीरों को बनाते है निशाना

दुर्ग जिले के भिलाई में लुटेरे गैंग ने राहगीर से मारपीट की है। सोमवार रात एक अज्ञात शख्स को बदमाशों ने पहले रोका फिर उसे खूब मारा। गैंग के लोगों ने उसके गले और सीने पर पैर रखकर भी चढ़े। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। युवक हाथ जोड़कर उनसे छोड़ने की बात कहता रहा, लेकिन आरोपी निडर होकर उसे बेरहमी से मारते गए। पुलिस के मुताबिक, ये गैंग भिलाई में सक्रिय है। जो रात में बाइक सवारों को रोककर बुरी तरह मारते हैं। उसका वीडियो बनाते हैं और फिर लूट करके भाग जाते हैं।

4 मई की रात को भी इसी गैंग ने टेंट हाउस में काम करने वाले अमित सिंह की स्कूटी रोकी और उसे खूब मारा। घायल करने के बाद स्कूटी की चाबी निकाल ली और मोबाइल, पैसा लूटकर भाग गए थे। अमित ने ही अज्ञात शख्स को मारने का वीडियो उपलब्ध कराया है।

मारपीट कर लूट करता है गैंग

अमित ने बताया कि जिस मोबाइल को आरोपी लूट कर भागे उसका जीमेल उनकी मां के मोबाइल में लॉगिन था। अमित ने जैसे ही मेल लॉगिन किया उसकी मां के मोबाइल में अज्ञात शख्स को पीटने का वीडियो अपलोड हुआ।

अमित का दावा है कि ये वीडियो उसके साथ ही लूट की वारदात के एक दिन बाद का है, और उसके मोबाइल से आरोपियों ने बनाया। इसलिए जैसे ही उसने अपना जीमेल दूसरे फोन में लॉग इन किया वो वीडियो उसमें आ गया।

इस तरह हुई अमित के साथ लूट की घटना

 

अमित सिंह टेंट हाउस का काम करता है। 4 मई को वो कुम्हारी टेंट के काम से गया था और रात 10 बजे वहां से अपनी स्कूटी लेकर नंदिनी रोड लौट रहा था। वो जैसे ही खुर्सीपार थाने के सामने अपनी साइड में पहुंचा तीन चार लड़के नीले रंग की स्कूटी से आए और उसकी स्कूटी के आगे अपनी स्कूटी लगाकर उसे रुकवा लिया।

स्कूटी रोकते ही उन लोगों ने अमित को बुरी तरह मारा। उसकी स्कूटी की चाबी निकाल ली और उसका मोबाइल व पैसा लूटकर भाग गए। इसके बाद अमित वहां से रोड पार करके पैदल खुर्सीपार थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने साफ निर्देश दिए हैं कि शाम के बाद पुलिस सड़क में नजर आनी चाहिए, लेकिन खुर्सीपार में इस तरह की वारदात हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों ने अब सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए है।

 

Advertisements
Advertisement